प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सक्रिय हुए भाजपा।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में आगामी प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सक्रिय हुए भाजपा विधायक रहे खब्बू तिवारी, गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के मया मंडल, गोसाईगंज मंडल, तारुन मंडल व हैदरगंज मंडल में कर रहे तूफानी दौरा, जगह-जगह कर रहे बैठक, प्रधानमंत्री के जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए जगह जगह बैठक कर रहे हैं, खब्बू तिवारी चार पहिया वाहनों से लोगों को लाने के लिए सभी मंडलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को दी जिम्मेदारी, संगठन से समन्वय बनाकर खब्बू तिवारी गोसाईगंज क्षेत्र का कर रहे तूफानी दौरा, 30 दिसंबर को है प्रधानमंत्री की जनसभा।