सुरेन्द्र सिंह
बीकापुर(अयोध्या)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए तहसील परिसर में रविवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी द्वारा समारोह में आए विभिन्न गांव के 350 किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके तहसीलदार दिग्विजय सिंह, नायब तहसीलदार गजानन दूबे, सहित तमाम लोग शामिल रहे। किसानों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि बीकापुर तहसील क्षेत्र में कुल 80524 पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए चयनित किया गया है।