प्रधानमंत्री आवास मे पात्रता-आपात्रता जांच की मांग, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
कूरेभार_सुल्तानपुर।
जिले के विकासखंड कूरेभार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरखीपुर मे प्रधानमंत्री आवास में पात्रता अपात्रता जांच की मांग की शिकायत मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी उत्तर प्रदेश शिकायत प्रणाली पर शिकायत करते हुए गौहानी धोबी भार निवासी धर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।
उन्होंने कहां की मेरे ग्राम पंचायत पुरखीपुर मे सरकार के नियमों को दरकिनार करते हुए एवं सरकार के सपनों को चूर चूर करते हुए प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास बांटा जा रहा है उन्होंने सरकार एवं अधिकारियों से मांग की है, उन्होंने ग्राम पंचायत पुरखीपुर मे पात्रता आपात्रता की जांच करवा कर न्यायोचित वैधानिक कार्रवाई की जाए जिससे ग्राम पंचायत की गरीब मजलूम जनता को न्याय मिल सके अगर हुई निष्पक्ष जांच तो कटेंगे कई आवास बेनकाब होंगे कई चेहरे वही प्रधानमंत्री आवास में पात्रता अपात्रता जांच की कमान एडीओ समाज कल्याण कूरेभार को मिली है, उनसे दूरभाष पर हुई वार्ता उन्होंने बताया कि मंगलवार को करेंगे इसकी जांच जबकि जांच के लिए 3 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी उत्तर प्रदेश समन्वित शिकायत प्रणाली से शिकायत पत्र आ गया है एडीओ समाज कल्याण के पास लेकिन उन्होंने कहा कि मंगलवार को करेंगे इसकी जांच।