93301010 2869 4bb2 b9e9 d7a7f0ae2044 1655630248483 - प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई, ठेकेदारों में मचा हड़कंप

प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई, ठेकेदारों में मचा हड़कंप

बीकापुर - अयोध्या

प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई, ठेकेदारों में मचा हड़कंप|

93301010 2869 4bb2 b9e9 d7a7f0ae2044 1655630248483 - प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई, ठेकेदारों में मचा हड़कंप

बीकापुर_अयोध्या|

बीकापुर क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जिसके चलते अवैध कटान करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को शाम 6:00 बजे के करीब वन क्षेत्राधिकारी बीकापुर आरपी सिंह, बीट प्रभारी बीकापुर बबलू प्रसाद सहित अन्य वन कर्मी गश्त पर निकले थे। इसी दौरान रामपुर तारुन मार्ग ककराही मोड़ के पास चिलबिल, आम, शीशम सहित बबूल की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।
तारुन थाना क्षेत्र के पकड़े गए महानमऊ गांव निवासी ड्राइवर राम सुरेश वर्मा से पूछने पर वन अधिकारियों को बताया कि इसी थाना क्षेत्र निवासी सागरपुर ठेकेदार राकेश पांडे पुत्र बृजभूषण की लकड़ी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी आरपी सिंह ने कहां कि ट्रैक्टर ट्राली सहित लकड़ियों को कब्जे में लेकर ककराही में बने पौधशाला पर कर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया है। ठेकेदार और ड्राइवर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर ₹15000 का जुर्माना भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *