अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ मुख्य कारोबारी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच नाबालिग बताए जा रहे हैं। बुधवार की शाम परशुरामपुर रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़े गए मुख्य कारोबारी के साथ अन्य सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया पकड़े गए लोगों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 24 किलो मांस बरामद कर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। वही पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़ें गए मांस के मुख्य कारोबारी के पास से एक तमंचा व एक चाकू भी बरामद किया गया है।