सुरेन्द्र प्रताप सिंह
बीकापुर /अयोध्या
कोतवाली बीकापुर के ग्राम पंचायत-अमावा मजरे पूरे मातादीन मिश्र निवासी बृजेश मिश्रा की बारात से वापसी करते समय एक पखवाड़े पूर्व अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी और स्वर्गीय मिश्रा के पांच बेटियां हैं। जिसकी सूचना पर बुधवार को विख्यात समाजसेवी राजन पांडे ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर कदम पर मदद का आश्वासन देकर तत्काल ₹10000 की आर्थिक मदद भी किया ।
श्री पांडेय ने कहा कि बेटियों की शादी जब भी कीजिएगा तो मुझे सूचना अवश्य दीजिएगा, मैं बेटी की शादी में ₹ ₹51000 दान कर खुद को भाग्यशाली समझूंगा
▪बृजेश मिश्रा से अपने संबंधों को बताते हुए राजन पांडे ने कहा कि बृजेश बहुत ही मिलनसार व सामाजिक आदमी थे । हर जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते थे । उनकी असमय मौत से व्यक्तिगत रूप से मुझे दुख हुआ है ।
▪समाजसेवी राजन पांडे के साथ मुमारिचनगर कोटेदार तेजबहादुर मिश्रा,जितेंद्र तिवारी डेहरियाणा, अनिल पान्डेय कोछाबाजार, अर्जुन पन्डित मुमारिचनगर,दिनेश मिश्रा, अरुण दूबे,आशीश पान्डेय आदि लोग भी उपस्थित रहे। और श्री पांडे द्वारा दी गई आर्थिक मदद की भरपूर सराहना की।