रिपोर्ट - ✍डा• शब्बीर, रियाज अंसारी
रुदौली/अयोध्या
- कोतवाली रूदौली की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर एक प्याज़ लदा ट्रक भोर में दुर्घटना ग्रस्त होकर खड़े गिट्टी लदे ट्राला ट्रक में पीछे से घुस गया।जिसमे चालक की मौत हो गयी।
- जानकारी के अनुसार बुधवार को भोर में लगभग पौने तीन बजे राजस्थान से प्याज लादकर नेपाल जा रहा ट्रक आर जे 21 जीबी 9165 पहले से दुर्घटना ग्रस्त होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ा।जिसमे ट्रक चालक हरिकरण पुत्र प्रेमा राम 42 वर्ष महियासर देगाना जिला नागौर राजस्थान ट्रक में ही बुरी तरह फंस गया व क्लीनर दिनेश पुत्र पुखराज निवासी जोधपुर राजस्थान बुरी तरह घायल हो गया।
- सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई।क्लीनर को प्रथम उपचार के बाद चिकित्सको ने छुट्टी देदी।
- चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि ट्रक को क़ब्ज़े में ले लिया गया है अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।