तहसील अंतर्गत पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के पूरे काजी गांव के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बाग में पेड़ में रस्सी बांधकर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो गांव में कोहराम मच गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गांव के दक्षिण दिशा में स्थित बाग में पेड़ पर लटकता हुआ शव को खेत को जा रहे गांव के कुछ लोगो ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी।
सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह व एसआई अभिषेक त्रिपाठी हमराही कांस्टेबल सुशील पाल, आकाश ने शव की नीचे उतारा जिसकी पहचान पूरे काजी निवासी सुखलाल रावत पुत्र दिरगज रावत (30)के रूप में हुई।मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृतक के पिता दिरगज रावत पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत थे जो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।जिनकी जगह पर परिवार के भरण पोषण हेतू मृतक ही काम करता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।