IMG 20230503 234304 197 - पेशेवर अपराधी के घर को किया गर्द, गर्द किए गए मकान की कीमत 25 लाख रूपये बताई।

पेशेवर अपराधी के घर को किया गर्द, गर्द किए गए मकान की कीमत 25 लाख रूपये बताई।

रुदौली - अयोध्या

पेशेवर अपराधी के घर को किया गर्द, गर्द किए गए मकान की कीमत 25 लाख रूपये बताई।

IMG 20230503 234304 197 - पेशेवर अपराधी के घर को किया गर्द, गर्द किए गए मकान की कीमत 25 लाख रूपये बताई।

रुदौली_अयोध्या। 

तहसील प्रशासन ने बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के एक पेशेवर अपराधी के घर की कुर्की कर दी।घर की कीमत 25 लाख बताई जा रही है।प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही की चहुओर चर्चा हो रही है। बताते चले कि पुलिस प्रशासन लगातार पेशेवर अपराधियों पर शिंकजा कसने में जुटी हुई है। कई अपराधियों पर सर्किल की पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।    बुधवार को सीओ सर्किल रुदौली में नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मवई थाना व बाबाबाज़ार थाना सहित भारी पुलिस बल के साथ मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू गैंगेस्टर आरोपी के मकान की कुर्की की कार्यवाही की गई । कुर्की करने से पहले पुलिस ने गांव में डुग्गी बजवा कर मुनादी भी कराई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *