पेपर देकर घर नहीं लौटी BA.1st ईयर की छात्रा, मुकदमा दर्ज, चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ।
सुल्तानपुर।
जिला सुल्तानपुर में BA. 1st ईयर के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद छात्रा घर वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने पड़ोस के गांव के एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया और कागजी कार्रवाई के बाद मौन धारण कर लिया है। मामला जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। 19 वर्षीय एक युवती धर्मा देवी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। परिवार वालों के मुताबिक, 23 जून को छात्रा घर से पेपर देने के लिए कॉलेज गई और वापस नहीं लौटी। पिता लेने के लिए कॉलेज पहुंचे तो छात्रा का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घर में रोना-पिटना मच गया। आसपास पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां फोनकर भी परिवारीजनों ने पता लगाया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अंत में छात्रा के पिता ने कुड़वार थाना क्षेत्र के इसरौली निवासी मनोज मौर्य पुत्र रामफेर मौर्य के विरुद्ध लिखित तहरीर पुलिस में दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि मनोज बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। आरोपी जयमाल स्टेज आदि सजाने का कार्य करता है।