पेड़ से लटकता मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अहिरौली गांव निवासी 58 वर्षीय महिला का शव मंगलवार सुबह गांव के खेतों के बीच शीशम के पेड़ की डाल से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिलने से गांव में हलचल मच गई। मृतका की पहचान गांव निवासी रोजगार सेवक सुनील कुमार यादव की मां चंद्रावती पत्नी स्वर्गीय रामकुमार यादव के रूप में हुई। जानकारी होने पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र यादव द्वारा सूचना हैदरगंज पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने बताया कि महिला के पति राम कुमार की मृत्यु लॉकडाउन के दौरान घर पर हुई थी। मृतका के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र सुनील रोजगार सेवक है तो छोटा पुत्र अनिल लखनऊ में नौकरी करता है। मृतका कुछ समय से शुगर की बीमारी से पीड़ित थी
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।