cats0085 - पेड़ की डाल काटते हुए कुएं में गिरा छात्र, मौत।

पेड़ की डाल काटते हुए कुएं में गिरा छात्र, मौत।

हैदरगजं - अयोध्या

पेड़ की डाल काटते हुए कुएं में गिरा छात्र, मौत।

cats0085 - पेड़ की डाल काटते हुए कुएं में गिरा छात्र, मौत।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र सोमवार को कुएं के किनारे पेड़ की डाल काटने छांटने के दौरान मदरसे के एक छात्र की कुएं में गिर कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने रस्सी और छड़ की मदद से किसी तरह छात्र के शव को कुएं से बाहर निकाला।
घटना जिले के हैदरगंज थाना के जाना बाजार बीकापुर मोड़ से दो सौ मीटर दूर एक दुकान के सामने स्थित कुएं पर हुई।

बताया गया कि जाना निवासी 14 वर्षीय मो असलम पुत्र घिराऊ दोपहर 3 बजे के लगभग अपने ही बाग में स्थित कई वर्ष पुराने कुएं की जगत पर उगे गूलर के पेड़ की टहनियों को काट कर साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक कुएं से भरे पानी में गिर पड़ा। वह स्थानीय मदरसे में कक्षा 5 का छात्र था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *