पेट दर्द के चलते विवाहिता की संदिग्ध मौत।

अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारीजनों के मुताबिक उसे पेट में दर्द और झटका आने पर चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटनाक्रम में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासिनी चांदनी (28) वर्ष की पत्नी अंजीत कुमार को अचानक पेट में भीषण दर्द होने लगा और फिर झटका आने लगा। जब तक लोग समझ पाते तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी। नाजुक हालत में परिजन उसे बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय पहुंचने से पहले उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि चांदनी को मृत हालत में सीएचसी लाया गया था। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा तौर पर चोट दिखाई नहीं दिया ।
उन्होंने बताया कि मृतका के घर के लोगों ने खाना बनाते समय पेट में दर्द व झटका आने की बात कही है। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विच्छेदन को भेज दिया है।