पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।
बलरामपुर।
बलरामपुर जिले में फर्जी दानपत्र के आधार पर जमीन हड़पने के मामले में माफिया व पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उसके दामाद रमीज नेमत और अन्य के खिलाफ तुलसीपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रदेश के टॉप टेन माफिया की सूची में शामिल रिजवान जहीर के खिलाफ 19 केस दर्ज हैं।
जरवा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी अब्दुल महमूद ने तुलसीपुर थाने में दी गई तहरीर में कहा कि वर्ष 2001 में उन्होंने तुलसीपुर के शीतला पुर देहात गांव में बलरामपुर के महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की 5.02 एकड़ भूमि खरीदी थी। इस जमीन का दाखिल खारिज 15 मार्च 2005 को उनके नाम पर हो गया था। मगर वर्ष 2010 में जब उन्होंने तुलसीपुर तहसील से कंप्यूटराइज खतौनी निकलवाई तो होश उड़ गए। खतौनी में उनके नाम के बजाय भारतीय महिला संस्थान विकासनगर लखनऊ के अध्यक्ष रिजवान जहीर का नाम दर्ज था। पता करने पर जानकारी मिली कि दानपात्र के आधार पर उनकी जमीन संस्थान के नाम पर हुई है। आरोप है कि उन्होंने किसी को कोई दान नहीं दिया