पूर्व शिक्षक पर लगाया अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ।
जलालपुर_अंबेडकरनगर।
दिल्ली में अध्ययनरत छात्रा ने अपने पूर्व शिक्षक पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह प्रकरण अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का है जहां पूर्व मे नगर के रेडियंट विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने तत्कालीन विद्यालय में अध्यापन कर रहे शिक्षक के विरुद्ध जलालपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि पूर्व शिक्षक पंकज यादव पिछले पांच सालों से छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अश्लील मैसेज कर रहा है। जब छात्र कक्षा 9 में पढ रही थी तब से ही गंदी नियत के साथ उससे बात करने का प्रयास करता था और मना करने पर फेल करने की धमकी देता। आरोपी की हरकतों से परेशान छात्रा ने उस समय उसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की थी, जिस पर आरोपी शिक्षक को विद्यालय से निकाल दिया गया था और इण्टर पास होकर दिल्ली पढ़ने के लिए चली गई।
इसके बावजूद भी आरोपी पंकज यादव लगातार छात्र को अश्लील मैसेज भेजा करता था जिसमें उसकी पत्नी स्नेहा यादव की भी सहमति रहती थी। नंबर ब्लॉक करने के बाद आरोपी पंकज अपने साथियों की मदद से भी छात्रा को डराता धमकता था पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी और अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए मुंह बंद रखने को कहा था। उक्त तीनों की गतिविधि से प्रताड़ित होकर छात्रा ने परिजनों के साथ कोतवाली में जाकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।