पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने पेश की मानवता की मिशाल

रुदौली - अयोध्या

20200317 220948 - पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने पेश की मानवता की मिशाल✍महेंद्र कुमार संवादाता, रुदौली

  • आज बनमऊ मोड़ पर दो बाइक की आपस मे हुई जोरदार टक्कर टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की हुई मौत व दो हुए बुरी तरह जख्मी।
  • उसी रास्ते से गुजर रहे पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी “रुश्दी मियां” की नजर जैसे ही घायलों पर पड़ी तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर उतर कर बाहर आए तथा उनकी मदद कर पेश की मानवता की मिशाल।
  • अपनी गाड़ी को छोड़, घायलो को भेजा अपनी गाड़ी से सीएचसी रुदौली। मृतक की पहचान मोहम्मद साद पुत्र मोहम्मद मुस्लिम पता- ग्राम पूरे नज्जू खान पुरवा के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *