पूर्व🏏 बल्लेबाज़ गौतम गंभीर 👉हुए भाजपा 🌷 में शामिल

नई दिल्ली

FB IMG 1553246135435 - पूर्व🏏 बल्लेबाज़ गौतम गंभीर 👉हुए भाजपा 🌷 में शामिल

नई दिल्ली

  • लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर शुक्रवार को बड़ी खबर आई है। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली में एक सादे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी उनको नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दे सकती है। इसी सीट से मीनाक्षी लेखी मौजूदा सांसद हैं, जिनका टिकट काटकर गंभीर को चुनाव लड़ाया जा सकता है। दिल्ली में 12 मई को आम चुनाव है।FB IMG 1553246137853 - पूर्व🏏 बल्लेबाज़ गौतम गंभीर 👉हुए भाजपा 🌷 में शामिल
  • गौरतलब है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होना है, लेकिन आम आदमी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान जल्द ही कर सकती है, ताकि प्रत्याशियों को ज्यादा प्रचार का मौका मिले।
  • यहां पर बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र जनसंघ के दौर से ही भाजपा का गढ़ रहा है, इसलिए पार्टी के कई कद्दावर नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों की ख्वाहिश इस सीट से चुनाव लड़ने की है। यहां की वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी की दावेदारी के साथ दौड़ में क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम तेजी से उछला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *