पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा।
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एम्बुलेंस पीछे से ट्रक में जा टकराई। इसके बाद पलट गई। जिससे एम्बुलेंस पर सवार दो लोगों को चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर की है।
बुधवार को 108 जो लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। एम्बुलेंस को का चालक कृष्णकांत वर्मा 31 वर्ष (पुत्र) नन्हे राम निवासी ग्राम सुरूरपुर थाना दोस्तपुर चल रहा था। एम्बुलेंस में मुकेश मौर्य 28 वर्ष जिला बहराइच बैठा था। एम्बुलेंस लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर के पास पहुंची थी कि आगे एक ट्रक जा रहा था। स्पीड अधिक होने के चलते एम्बुलेंस पीछे ट्रक में जाकर टकरा गई।
जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें अंबेडकरनगर रेफर किया है। यूपीडा टीम के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडे ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया है।