images 7 - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धू-धू कर जली कार।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धू-धू कर जली कार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धू-धू कर जली कार।

images 7 - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धू-धू कर जली कार।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के KM 172 पर मंगलवार को एक बहुत बड़ा हादसा टल गया है। यहां हीटिंग के कारण कार के इंजन में आग लग गई, डॉक्टर दंपत्ति ने कूदकर जान बचाया। वहीं यूपीडा ने पानी का टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाया है।

बाराबंकी जिले के एक निजी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. प्रवीण कुमार (पुत्र) राम उदगार चौधरी अपनी (पत्नी) डॉक्टर सपना भारती के साथ कार से पटना से लखनऊ की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है डॉक्टर स्वयं कार ड्राइव कर रहे थे। वे कार लेकर जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखंडनगर थानाक्षेत्र के किलोमीटर संख्या 172 पर पहुंचे थे। इसी दौरान गाड़ी में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि कार हीटिंग की वजह से इंजन में आग लग गई। डॉक्टर दंपत्ति ने कार से कूदकर जान बचाया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने यूपीडा को घटना की जानकारी दिया। सूचना मिलने पर यूपीडा गश्ती दल वाहन संख्या 12 और वाहन संख्या 5 सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रभुनाथ यादव के साथ, पीएनसी सेफ्टी टीम, पीएनसी एम्बुलेंस, पीआरबी 2800 पहुंची। पीएनसी सेफ्टी टीम के दोनों वाटर टैंकर को आग बुझाने के लिए लगाया गया। तब कही जाकर आग बुझाया जा सका। गाड़ी को क्रेन से खीच कर टोल प्लाजा 182 भेलारा पर खड़ा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *