पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर दर्दनाक हादसा, दर्जनों घायल,घने कोहरे के चलते आपस में टकराई आधा दर्जन गाड़ियां।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। बुधवार की सुबह लगभग 7ः30 बजे सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से जा टकराए, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम व एम्बुलेंस ने घायलों को सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले आयी। जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं हादसे के बाद लगे जाम को पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कर दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे माइलेज स्टोन 85-86 के बीच सुबह करीब 7 बजे के करीब घना कोहरा छाया हुआ था। कुछ मीटर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था।
अंबेडकर नगर से लखनऊ की ओर जा रहे टैंकर में पीछे से एक टैंकर जा घुसा देखते ही देखते कई गाड़ियां एक दूसरे में जा घुसी कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कुछ लोग गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं।