पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 15 फीट चौड़ा गड्ढा|
सुल्तानपुर|
22 हजार करोड़ की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 15 फीट चौड़ा और 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बारिश के कारण यह गड्ढा गुरुवार रात करीब 9 बजे सुल्तानपुर में हलियापुर के पास हुआ। रात के अंधेरे में कार सवार एक्सप्रेस-वे पर बने हुए गड्ढे को नहीं देख पाए। ऐसे में पूरी कार गड्ढे में समा गई। हादसे में ड्राइवर और कार सवार दो लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने यूपीडा के कॉल सेंटर पर हादसे की सूचना दी।
इसके बाद हड़ंकप मच गया। तुरंत एंबुलेंस और बुल्डोजर के साथ यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रात को ही एक्सप्रेस-वे की एक लाइन पर डायवर्जन करके गड्ढे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। करीब 12 घंटे मरम्मत कार्य में लगे। सुबह साढ़े नौ बजे धंसे एक्सप्रेस-वे की मरम्मत हुई। मिट्टी डालकर जेसीबी और रोलर से गड्ढे को पटा गया। छोटी गाड़ियों को अभी पास कराया जा रहा है, जबकि बड़े वाहनों को डायवर्ट किया गया है।
उधर, कार सवार घायलों को हलियापुर सीएचसी ले जाया गया। वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया। वहीं, गड्ढे के कारण कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
हलियापुर में एक्सप्रेस-वे पर जहां गड्ढा हुआ है। वहां से 20 किमी दूर ही इसी एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों के लिए एयरस्ट्रिप भी बनी हुई है। 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में गड्ढा पहली बार नहीं हुआ। 11 माह पहले बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेस-वे पर सड़क धंसने का ये पहला मामला नहीं है। मई 2021 में भी तीन दिनों तक हुई बरसात में कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेस-वे के अंडर पास की बीम दरक गई। अंडरपास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी बह गई। सड़क में दरार आ गई थी।