1556896388 lallu singh facebook - पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव की भव्यता - सांसद लल्लू सिंह।

पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव की भव्यता – सांसद लल्लू सिंह।

अयोध्या आस-पास

पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव की भव्यता – सांसद लल्लू सिंह।

1556896388 lallu singh facebook - पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव की भव्यता - सांसद लल्लू सिंह।

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि इस बार दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा पूरी दुनिया दीपोत्सव की भव्यता देखेगी| दीपोत्सव की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया इस बार पूरी अयोध्या को लगभग 2000000 दीपों से रोशन किया जाएगा मठ मंदिर चौक चौराहे मोहल्ले वार्ड से लेकर घर घर को रोशन करने की योजना है दीप ओशो की भव्यता के लिए वर्ल्ड वार बैठकें की जा रही हैं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दीपोत्सव से पहले 20 अक्टूबर से पूरी राम नगरी में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा मठ मंदिर से लेकर सरयू घाटों तक 24 घंटे सफाई का काम चलेगा | महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने बताया कि महानगर में 100 चौक चौराहे चिन्हित किए गए हैं जिन्हें सजाया जाएगा।
पहली बार होगी 8 देशों की रामलीला।
दीपोत्सव में पहली बार 8 देशों की रामलीला का भी आयोजन किया गया है इस वर्ष विश्व के 8 देशों के कलाकार दीपोत्सव में रामलीला का ।मंचन करेंगे करीब 150 विदेशी कलाकार राम नगरी में राम की गाथा का मंचन करेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत को तैयार अयोध्या।

process aws - पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव की भव्यता - सांसद लल्लू सिंह।
दीपोत्सव में पीएम मोदी के आने की संभावना पर संसद लल्लू  सिंह ने कहा यदि पीएम नरेंद्र मोदी आते हैं तो वह हम सबके लिए गौरवशाली क्षण होगा | पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरीके से अयोध्या तैयार है उनका कहना है कि कार्यक्रम पीएमओ तय करता है हमारे पास कोई सूचना नहीं है फिर भी पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं तो दीपोत्सव और राम मंदिर निर्माण की खुशी कई गुना बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *