पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अनीश के शव को किया गया दफन।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र पुलिस के द्वारा मुठभेड में मारे गये अनीश के शव को दफना दिया गया है। भारी सुरक्षा के बीच उसे दफनाया गया।शुक्रवार को पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम से एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई थी। अनीश के दो साथी आजाद और विशंभर को पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। मामले में अनीश के शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शनिवार की भोर में हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दशलावन गांव के कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफना दिया गया।
इस दौरान एसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बीकापुर डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक तारुन अशोक कुमार यादव, हैदरगंज प्रभारी मोहम्मद अरशद सहित पुलिस फोर्स और पीएससी के जवान मौजूद रहे ।