पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर बीते 17 व 18 फरवरी 2024 को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की बात कहते हुए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने अभ्यर्थियों को समझा बुझा कर शांत कराया।बुधवार दोपहर पुलिस भर्ती परीक्षा के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीते दिनों हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का साल्व पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जिसको छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कैंपेन भी किया। आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आयोग उस पर कार्यवाही के बजाय उसे फर्जी बता रहा है। अभ्यर्थियों की मांग है कि छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाए।
अभ्यर्थियों द्वारा घेराव की सूचना मिलते ही एसडीएम संजीव कुमार यादव अभ्यर्थियों को समझा कर शांत कराया। अभ्यर्थियों ने एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा है।