images 2 13 - पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व पिस्टल बरामद।

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व पिस्टल बरामद।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व पिस्टल बरामद।

images 2 13 - पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व पिस्टल बरामद।

सुल्तानपुर_उत्तरप्रदेश।

सुल्तानपुर जिले में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएम व साफ्टवेयर मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को साढ़े छह लाख रुपए कैश, एक पिस्टल व एक बाइक मिली है।

एसपी सुल्तानपुर सोमेन बर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल व कूरेभार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कूरेभार थाना क्षेत्र के मुजेश चौराहे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी जयशंकर तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी फत्तेपुर थाना धनपतगंज ने बताया कि हमने सिक्योर इंडिया वैल्यू कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी को धमकाने के लिए पिस्टल खरीदी थी।

उसने आगे बताया कि हमने एटीएम व बीएनए मशीन के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर काफी रकम पार किया। जिसकी भनक कंपनी के अधिकारियों को लग गई और वे हमसे वसूली करना चाहते थे। हमारे साथ संजीव सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी भौंसा थाना कूरेभार व अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने जहां जयशंकर के पास से साढ़े पांच लाख तो संजीव के पास से एक लाख रुपए बरामद किया है। इसके अलावा एक पिस्टल, एक पल्सर बाइक व एक मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *