पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक समेत युवक को पकड़ा, आरोपी पर दर्ज हैं 37 मुकदमे।
अयोध्या।
अयोध्या की महाराजगंज पुलिस ने एक युवक को 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में 37 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देश पर महाराजगंज पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के दलपतपुर रोड नहर पुलिया के पास स्मैक की बिक्री करने वाला आरोपी कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है।
जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र यादव, प्रशिक्षु उप निरीक्षक मोहित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह यादव, शिवम शुक्ला ने क्षेत्र के दलपतपुर रोड नहर पुलिया के पास पहुंच कर घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 16 ग्राम नशीला पाउडर स्मैक बरामद हुआ।जिसके बाद पुलिस टीम ने युवक को स्मैक के साथ थाने ले गई जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुन्ना यादव पुत्र दल सिंगार यादव निवासी विसवल दलपतपुर के विरुद्ध थाने में विभिन्न धराओं में 37 मुकदमे पंजीकृत है। आरोपी इसमें समेत आने नशीले पदार्थों का क्षेत्र में काम कर रहा था।