पुलिस ने नष्ट किया 25 लाख रुपए की शराब, शराब की बोतलों पर चला रोलर।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पटरंगा थाना पुलिस ने शनिवार को 25 लाख रुपए की शराब को नष्ट किया है। 8 हजार से अधिक शराब की बोतलों पर रोलर चलाकर नष्ट किया गया। शराब को पुलिस ने 2022 में चेकिंग के दौरान पकड़ा था। जो हरियाणा से बिहार जा रही थी। न्यायालय के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में इन्हें नष्ट किया गया है।
थाना पटरंगा प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि थाना परिसर में रोलर के माध्यम से 188 पेटी शराब को नष्ट किया गया है। इन पेटियों में 8322 बोतल शराब थे। जिसकी कीमत 25 लाख से अधिक थी।