untitled 11 copy22 - पुलिस ने तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को होटल से हिरासत में लिया, हड़कंप।

पुलिस ने तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को होटल से हिरासत में लिया, हड़कंप।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
पुलिस ने तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को होटल से हिरासत में लिया, हड़कंप।

untitled 11 copy22 - पुलिस ने तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को होटल से हिरासत में लिया, हड़कंप।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट थी। संदिग्ध स्थानों के साथ होटलों की भी चेकिंग अभियान चलाया गया था। कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार रात सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टि से होटलों व रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर रही थी। इस क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं सपा नेता सै.रहमान के ख्वाजा कॉम्प्लेक्स में बने होटल में कुछ कश्मीरी ठहरे हुए हैं।

इस सूचना पर सीओ सिटी, नगर कोतवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए । मिली जानकारी के अनुसार होटल से तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया। पकड़े गए तीनो कश्मीरियों को एक जीप व युवती को महिला पुलिस कर्मी ने दूसरे वाहन पर बैठा कोतवाली लेकर आए।जहां पुलिस सभी से जांच – पड़ताल कर रही है।

आईडी आदि को लेकर पुलिस ने वेरिफिकेशन शुरू किया है। नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिरासत में चार कश्मीरियों को लिया गया है। अब तक की जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि चारों कश्मीर के पुंज के रहने वाले हैं। चारों कश्मीर के मदरसे में जॉब करते हैं। इनको 10 हजार के आसपास वेतन मिलता है। इन दिनों मदरसे की ओर से अपने समुदाय से चंदा लेने यहां आए हुए हैं। लेकिन पड़ोसी जिले में पीएम के कार्यक्रम को लेकर इन्हें अभी हिरासत में रखा गया है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *