पुलिस ने छापेमारी कर 6 कुंतल लहन और भारी मात्रा में अधपकी शराब नष्ट किया।

रुदौली - अयोध्या
20200414 070411 - पुलिस ने छापेमारी कर 6 कुंतल लहन और भारी मात्रा में अधपकी शराब नष्ट किया।✍नितेश सिंह, अयोध्या
  • पूरा बाजार अयोध्या थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम मडना में अवैध कच्ची शराब के बनने की सूचना पर एसडीएम सदर आयुष चौधरी व सीओ सदर डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव की अगुवाई में थानाध्यक्ष महाराजगंज श्रीनिवास पांडे व चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह तथा आबकारी टीम के इंस्पेक्टर ने दल बल के साथ मडना माझा में छापा मारा।
  • शराब बनाने वाले पुलिस टीम को देखकर फरार हो गए संतोष मांझी के गन्ने के खेत में 6 कुंतल लहन व भारी मात्रा में अधपकी कच्ची शराब बरामद हुई जिसे पुलिस टीम ने नष्ट कर दिया एसडीएम सदर आयुष चौधरी ने थाना महाराजगंज श्रीनिवास पांडे को आदेश दिया कि उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए उन्होंने आबकारी इंस्पेक्टर से कहा कि मुखबिर तंत्र को मजबूत कर शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • सीओ सदर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष महाराजगंज श्रीनिवास पांडे को निर्देश दिया की शराब बनाने व बिकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि शराब ही अपराध की जड़ है उन्होंने कहा कि अगर दोबारा शराब बनने की सूचना मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि पीआरबी की टीम व पुलिस टीम द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले क्षेत्र में बराबर गस्त लगाई जाए जिससे अवैध शराब का निर्माण बंद हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *