पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर भेजा जेल।
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी मुकेश कुमार गुप्ता पर पूर्व में भी थाना कुमारगंज में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है और डीएम अयोध्या की संस्तुति के बाद यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना रौनाही पुलिस ने शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड अयोध्या से वांछित आरोपी मुकेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल प्रियेश तिवारी, अमित कुमार और देवब्रत चौधरी शामिल थे।
प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार गुप्ता भीटी रोड, थाना गोसाईगंज का निवासी है और यूपी गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। आज मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।