jail kaidi1 - पुलिस को मिली सफलता, पेट्रोल पंप में लूटकांड के दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

पुलिस को मिली सफलता, पेट्रोल पंप में लूटकांड के दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

पुलिस को मिली सफलता, पेट्रोल पंप में लूटकांड के दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

jail kaidi1 - पुलिस को मिली सफलता, पेट्रोल पंप में लूटकांड के दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले लंभुआ पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान दो लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने मे सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के दिशानिर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। लंभुआ थानाध्यक्ष रात्रि चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो लोग पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे। भागने की सूचना पर जयसिंहपुर और मोतिगरपुर पुलिस टीम ने मियागंज पुलिया पर घेराबंदी की। पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश नहर के रास्ते पर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गये। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम धीरज उपाध्याय व दूसरे ने शेर अली (उर्फ) शेरू बताया। कोतवाली राघवपुर स्थित रायल पेट्रोल पंप से दो लाख 25 हजार रुपये की लूट की वारदात करने की बात कबूल की। बदमाशों की फायरिंग व पुलिस फायरिंग में कांस्टेबल अवनीश व दोनों बदमाश घायल हो गये। जिन्हें चिकित्सालय में पुलिस ने भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश आधा दर्जन वारदात में लिप्त रहे है। जिन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *