पुलिस के रडार पर 42 सोशल मीडिया अकाउंट।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव में सोशल मीडिया पर अति उत्साह भारी पड़ सकता है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट से जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
सोशल मीडिया के 42 अकाउंट रडार पर लिए गए हैं। इन दिनों मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे, उपचुनाव में सोशल प्लेटफार्म का भी प्रचार-प्रसार में खूब उपयोग हो रहा है। अपने-अपने दल से जुड़े नेता व प्रत्याशी के समर्थन में तमाम तरह की टिप्पणियां सोशल मीडिया पर की जा रही हैं।