पुत्र की पिटाई से पिता की मौत का आरोपी पुत्र को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर, भेजा जेल

बीकापुर_अयोध्या|
कोतवाली क्षेत्र के भावापुर मजरे ढेपहवा गांव में करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग सिया राम निषाद की 1 अक्टूबर शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नया मोड़ आ गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंजरी आई है। कलयुगी बेटे द्वारा की गई पिटाई से बुजुर्ग पिता की मौत हुई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पुत्र चंद्रभान निषाद के विरुद्ध अपराधिक मानव वध गैर इरादतन हत्या की धारा 304 में अभियोग पंजीकृत करके सोमवार को आरोपी पुत्र चंद्रभान निषाद को जेल भेज दिया गया। आरोपी अपने पिता का एकलौता पुत्र बताया जाता है।