✍अब्दुल जब्बार एडवोकेट, रियाज़ अंसारी
रुदौली/अयोध्या
- कोतवाली रूदौली की नया गंज चौकी क्षेत्र के महल्ला सलार की एक विवाहित महिला ने मोहल्ले के ही एक युवक पर उसके साथ अश्लीलता व् छेड़ छाड़ का आरोप लगाते हुए आन लाइन शिकायत की है।
- नगर रूदौली के मोहल्ला सालार निकट रामलीला ग्राउण्ड की पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसके शौहर काम काज के सिलसिले मे दुकान पर रहते है सुबह से शाम तक वह अपने बच्चो के साथ घर मे रहती है।
- उसके शौहर की गैर मौजूदगी मे मोहल्ले मे किराए पर रह रहे आफाक खां उर्फ बब्लू पुत्र हसीन घर आकर अश्लील हरकत करते है व छेड छाड करते है दिनांक 02 जुलाई की शामं लगभग 8 बजे वह घर पर अपने बच्चों के साथ थी कि तभी आरोपी युवक उसके घर आकर अश्लील हरकत कर छेड छाड करने लगा।उसके द्धारा विरोध करने पर उक्त युवक ने उसको भददी भददी गालिया दी तथा पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी।
- पीड़ित महिला ने बताया कि उसके द्धारा घटना की सूचना चौकी इंचार्ज नयागंज को दी गयी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।आरोपी युवक लगातार पुलिस मे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।पीड़ित महिला ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।