थाना पटरंगा में बुधवार को थाना परिसर में जन चौपाल का आयोजन सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इस मौके पर सीओ ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया उन्होंने बताया कि अब आप घर बैठे e-fir के जरिए केस दर्ज करा सकते हैं बताया कि एंड्राइड मोबाइल के जरिए ईकॉप एप्लीकेशन से 27 प्रकार की सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं इसके लिए आपको थाने और अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
मंगलवार कों पटरंगा थाना परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम कें मुख्यअतिथ रहें रूदौली सीओ डाक्टर धर्मेन्द्र यादव जिन्होनें बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस कें द्दारा एक मुहिम चलाकर जनता कों इसकें प्रति जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोई समस्या है कोई पड़ोसी अथवा कोई अचानक समस्या आ गई कि हम थानें जानें में असमर्थ तो इस स्थित में आप सभी को अपनें मोबाइल फोन पर यू पी काँप एप लोड कर आनलाइन थानें पर अपनी सिकायत दर्ज करा सकतें है ।इसकें अलावा इसी प्रकार की 27 सेवाओ का घर बैठें लाभ उठा सकतें है।इस गोष्ठी कें दौरान 24 लोगो को जो पुलिस को घटना अथवा दुर्घटना की सूचना देनें वालों को रूदौली सीओ धर्मेन्द्र यादव नें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया ।जिसमें सम्मानित ग्रामीण ,ग्राम प्रधान व छेत्र कें समस्त सम्मानित पत्रकार सामिल रहे।इस मौकें पर पटरंगा थाना प्रभारी संतोष सिहं,एस आई अभिषेक विजय त्रिपाठी,त्रिविश द्दिवेदी , सुधीर कुमार,दीपेन्द्र विक्रमा,प्रधान नसीम खां,सतीश यादव,प्रभात वर्मा व अजय कुमार मौजूद रहे।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More