पीछे हटिए,आपने बहुत सी जमीनों पर कब्जा किया है|
अयोध्या|
अयोध्या में दीपोत्सव के दूसरे दिन सीएम योगी ने कारसेवकपुरम में संत-धर्माचार्यों से मुलाकात की थी। इसके बाद पत्रकारों से बात भी की थी। पत्रकार वार्ता के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ पीछे खड़े लोगों को हटाते हुए कह रहे हैं कि आप पीछे हटिए, आपने बहुत जमीनों पर कब्जा किया है।
जब सीएम ने ये बात कही तब उस समय मुख्यमंत्री के पीछे जिले के एक विधायक व हनुमानगढ़ी से जुड़े एक महंत खड़े थे। इसके बाद पीछे खड़े लोगों सहित सभी ने जमकर ठहाके भी लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने इसको मुद्दा बना लिया है।
धार्मिक नगरी जमीन के अवैध कारोबार की नगरी हो गई है। हमारी मुख्यमंत्री से अपील है कि इस पर रोक लगाईए, यहां के लोगों का सम्मान करिए। कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने कहा कि भाजपा भू-माफियाओं को संरक्षण दे रही है। सीएम का जो वीडियो वायरल हो रहा है, इससे तो यही साबित हो रहा है कि सीएम को सब पता है। अगर सब पता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
सार्वजनिक स्थल पर मुख्यमंत्री का इस तरह बोलना कई सवाल खड़ा करता है। राममंदिर का फैसला आने के बाद से लगातार जमीन की अवैध खरीद फरोख्त हो रही है, मीडिया में जमीन के अवैध कारोबार की खबरें सुर्खियों में रहीं, बावजूद इसके आज तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।