पीएम मोदी 30 दिसंबर को एयरपोर्ट के साथ अयोध्या जंक्शन का भी करेंगे शुभारंभ।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अयोध्या जंक्शन का भी शुभारंभ करेंगे। मोदी एयरपोर्ट के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर घर-घर आमंत्रण दिया जाएगा।
आने वाली 30 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासनिक अमले समेत भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामअंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले फेज के लोकार्पण पर प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर बनकर तैयार हुए अयोध्या जंक्शन के नए रूप को भी लोकार्पित करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो संगठन को इस जनसभा के लिए एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य मिल चुका है। संगठन के लोग इस काम में पूरी तन्मयता से जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार हाईकमान से यह निर्देश मिला है कि एयरपोर्ट के आसपास ही इतनी बड़ी जगह देखी जाए जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग आ सकें। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव कहां निर्देश मिलते ही हम लोग काम में जुट जाएंगे। हमारा संगठन बूथ स्तर पर है हम लोगों के लिए चौबीस घंटे ही पर्याप्त हैं। उन्होनें कहा कि हम घर घर आमंत्रण देंगे। पूरे शहर को भाजपामय बना देंगे। कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री को सुन सकें।