पीएम मोदी को अयोध्या से सांसद उम्मीदवार बनाए जाने हेतु प्रभु श्रीराम चन्द्र जी से आशीर्वाद मांगेंगे।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम सेना/कल्याण समिति अयोध्या की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि श्री राम सेना / कल्याण समिति अयोध्या के सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी को अयोध्या से सांसद उम्मीदवार बनाए जाने हेतु प्रभु श्रीराम चन्द्र जी से आशीर्वाद मांगेंगे।
जिससे अयोध्यावासियों को अपना अमूल्य वोट देश के महान रामसेवक के रूप में कार्य कर रहे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देने का सौभाग्य मिल सके। बैठक में मुख्य रूप से मुकुल मिश्रा अंकित सिंह नरेंद्र सिंह दीपक कुमार, विनोद वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।