पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, श्रीरामनगरी पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे स्टेशन का नया भवन किया गया सील।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से 24 घंटे पहले ही अयोध्या सुरक्षा के चक्र में जकड़ गई। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एसपीजी ने डेरा जमा लिया है। दोनों ही जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। अयोध्या धाम से जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जानी है। वह भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं। वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को प्लेटफार्म एक के अगल-बगल पटरियों पर खड़ा कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया है। नए भवन में फसाड का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन के बाहर एक मंच भी बनाया गया है, जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुछ बच्चों से संवाद भी करेंगे, जिसका शुक्रवार को रिहर्सल भी किया गया।
पूरे कार्यक्रम को देखते हुए एक दिन पहले ही रेलवे स्टेशन के नए भवन को सील कर दिया गया। सुरक्षा के लिए एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। प्लेटफार्म एक के निकट भवन के किनारे भी आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। स्टेशन के पुराने भवन के पास भी बैरिकेडिंग की गई है।