पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में परिंदा भी पर न मार सके, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा ही प्रबंध किया गया है। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात परिवर्तित हो जाएगा।
शनिवार को सुबह सात बजे से श्रीरामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्या धाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल व पीएम के आवागमन मार्ग पर भी बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड को निरंतर चेकिंग का निर्देश दिया गया है। कई जिलों से खुफिया एजेंसियों के उपाधीक्षक व निरीक्षक भी यहां लगाए गए हैं। होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला सहित ऐसे स्थान, जहां आगंतुक ठहरते हैं, उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।