प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मिल्कीपुर विकासखंड के सभागार में बुधवार को जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्मेलन में मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ बाबा द्वारा 42 ग्रामीण लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। विधायक ने बताया कि अब तक मिल्कीपुर विधानसभा में 5530 प्रधानमंत्री आवास, 167 मुख्यमंत्री आवास, 64162 शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं। शेष पर जांच की कार्यवाही चल रही है। जो भी लाभार्थी बचे हैं।
जल्द ही उनको भी आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा।साथ ही क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया की 2022 तक किसी भी गरीब लाभार्थी को आवास से वंचित नहीं रहने देंगे।