pm in ayodhya 1703852948 - पीएम की फ्लीट के साथ कि‍या गया पूर्वाभ्‍यास।

पीएम की फ्लीट के साथ कि‍या गया पूर्वाभ्‍यास।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
पीएम की फ्लीट के साथ कि‍या गया पूर्वाभ्‍यास।

pm in ayodhya 1703852948 - पीएम की फ्लीट के साथ कि‍या गया पूर्वाभ्‍यास।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में शुक्रवार को एयरपोर्ट से अयोध्या धाम जंक्शन तक उच्चाधिकारियों की निगरानी में पीएम की फ्लीट के साथ पूर्वाभ्यास किया गया। वीवीआईपी वाहनों की कतार एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकली। फ्लीट निकलते ही मार्गों पर उसी प्रकार यातायात डायवर्जन किया गया, जैसा शनिवार को प्रस्तावित है।

डायवर्जन के कारण शहर में, जगह-जगह जाम भी लगा, जिसे हटाने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया गया। पीएम की सुरक्षा में 12 पुलिस अधीक्षक, 30 अपर पुलिस अधीक्षक, 80 पुलिस उपाधीक्षक, 400 निरीक्षक, 700 उप निरीक्षक, तीन हजार सिपाहियों के अतिरिक्त दस कंपनी से अधिक पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। एटीएस और एनएसजी की कई टीमें यहां पहुंच गई हैं। गुरुवार की रात फोर्स की ब्रीफिंग भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *