पीएचसी शाहगंज में तैनात फार्मासिस्ट की सड़क दुर्घटना में मौत|
हैरिंग्टनगंज_अयोध्या|
हैरिंग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर तैनात फार्मिसिस्ट राकेश कान्त वर्मा की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट श्री वर्मा की मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई। बताया गया कि वह रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले की दवा लेने गए थे। जो साईं कुटी दर्शननगर हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ गए। जिनकी मौके पर मौत हो गईं।बताया जाता है कि इनका निवास स्थान बस्ती छावनी बाजार है। दो माह पूर्व इनकी सीएचसी शाहगंज तैनाती हुई थी। लगभग सात साल से स्वास्थ्य महकमें में कार्यरत थे। शाहगंज में इनकी दूसरी पोस्टिंग थी। इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद फार्मासिस्ट के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।