पीआरडी महिला जवान ने रास्ते में तीन आरोपियों पर लगाया मारपीट का आरोप।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा निवासी पीआरडी जवान महिला के साथ ड्यूटी जाते समय रास्ते में कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीआरडी महिला जवान सरिता वर्मा का आरोप है कि शनिवार सुबह वह घर से अपने बच्चे के साथ सवारी ऑटो से महिला थाना रिकाबगंज अयोध्या ड्यूटी पर जा रही थी। रास्ते में पीछा कर रहे बाइक सवार तारुन थाना क्षेत्र के 3 आरोपियों द्वारा भगौती नगर के पास ऑटो रोककर उनके बच्चे को छिनने का प्रयास किया गया। और विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा गया। ऑटो में बैठी अन्य सवारियों द्वारा हल्ला मचाने पर आरोपी भाग गए। पीड़िता ने दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।