थाना मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत भट्टमऊ नारायणपुर के मजरा भनियापुर निवासी करीब 75 वर्षीय बाल कृष्ण सिंह की मौत गत 22 सितंबर को अचानक हो गई जिन का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ से परिजनों द्वारा किया गया पिता की मौत के बाद जीवन भर कभी पिता से ना मिल पाने की चिंता व पीड़ा के कारण उनके कनिष्ठ पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी हालत इतनी बिगड़ी कि पिता के गम में मौत हो गई।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के युवा कर्मठ नेता भी थे इनकी व्यवहार कुशलता मानवता तथा अपनेपन की लोग सराहना करते हैं घर के मुखिया श्री बालकृष्ण सिंह की मौत की चीख-पुकार अभी घर में शांत नहीं हुई थी कि धर्मेंद्र सिंह की भी असामयिक मृत्यु के बाद घर में रोने चिल्लाने का जो कोहराम मचा उसका मंजर बयां करना संभव नहीं है परिजनों रिश्तेदारों के अलावा पूरा क्षेत्र समाज 12 घंटे के भीतर एक ही घर में हुई दो दो मौतों से स्तब्ध रह गया।