पिटाई से घायल शिक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत।

अयोध्या।
सोमवार को अपने विद्यालय से फैजाबाद शहर जा रहे एक शिक्षक के साथ मारपीट की घटना की गई। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक कि घटना में वर्तमान प्रधान व उनके पुत्र सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को महराजगंज थाना क्षेत्र के अमौनी गांव निवासी सहायक अध्यापक दुष्यंत कुमार, बाबा दूधनाथ लघु माध्यमिक विद्यालय नेवकबीरपुर से दोपहर को बाइक से फैजाबाद जा रहे थे। अलनाभारी रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर पर हुई मारपीट की घटना में उनका हाथ पैर में फ्रैक्चर हुआ था और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है था। मारपीट में घायल मृतक दुष्यंत कुमार का देर शाम दिलासीगंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोई और बवाल न होने पाए इसके लिए जिले के कई थानों की पुलिस, सीओ सदर संदीप सिंह, डॉ राजेश तिवारी, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, महराजगंज के अलावा तारुन, हैदरगंज, गोसाईगंज पुलिस को मौके पर मुस्तैद कर दिया गया था। मौके पर भगवान बक्श सिंह, अशोक कुमार पाल आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।