अंबेडकरनगर पिकअप वाले ने मां-बेटे को रौंदा, दर्दनाक मौत।

अंबेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर में दो पक्षों में हाे रहे विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे मां-बेटे को पिकअप ने रौंद दिया। दोनों की जिला अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर हालातों की जानकारी ली। मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना बसखारी थाना इलाके के मिश्र मुजाहिद्दीनपुर गांव की है।जानकारी के मुताबिक मिश्र मुजाहिद्दीनपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार के घर शुक्रवार को सगाई का कार्यक्रम था। इसी दौरान गांव के पंकज जायसवाल पिकप वाहन लेकर वहां पहुंचा था। देर रात किसी बात को लेकर महेंद्र कुमार और पंकज जायसवाल के बीच विवाद हो गया। इस दौरान झगड़े को सुनकर पड़ोसी सुनील की 40 वर्षीय पत्नी विनीता और उनके 12 वर्षीय बेटे प्रिंस भी सड़क के उस पार झगड़े में बीच बचाव करने पहुंच गए। विवाद के दौरान पंकज जायसवाल के दो भाई भी मौके पर पंहुच गए। इसी बीच पंकज पिकप को लेकर निकला और मां बेटे पर रौंदता हुआ चला गया। वाहन की चपेट में आकर विनीता और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में इन्हें इलाज के लिए सीएससी बसखारी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनीता और प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। मां-बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष बसखारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि तीन आरोपियों पंकज जायसवाल, आकाश जायसवाल और पवन जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।