image amrit vichar278 - पिकअप पर लदी लकड़ियां जब्त, वसूला 30 हजार जुर्माना

पिकअप पर लदी लकड़ियां जब्त, वसूला 30 हजार जुर्माना

कुमारगंज - अयोध्या

पिकअप पर लदी लकड़ियां जब्त, वसूला 30 हजार जुर्माना|

image amrit vichar278 - पिकअप पर लदी लकड़ियां जब्त, वसूला 30 हजार जुर्माना

अयोध्या|

लकड़ी की अवैध कटान को लेकर वन विभाग ने अब और शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से जिले भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को कुमारगंज वन रेंज में प्रवर्तन दल ने लकड़ी लदे एक वाहन को दबोचा। कागज प्रस्तुत न कर पाने के कारण 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
मंडलीय प्रवर्तन दल के प्रभारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीमों की ओर से लगातार छापेमारी और निगरानी की जा रही है। प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को थाना इनायतनगर के चमनगंज क्षेत्र में एक वाहन भारी मात्रा में लकड़ी लाद कर ले जाता दिखाई दिया।
प्रवर्तन दल की टीम ने वाहन रोक कर संबंधित लकड़ी ले जाने के बाबत पूछताछ की तो न वह कोई संतोषजनक उत्तर दे पाया और न ही कागज दिखा पाया। उन्होंने बताया कि चालक ने बस इतना बताया कि लकड़ी लाला का पुरवा खजुरी में काटी गई है। पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेते हुए रेंज कार्यालय कुमारगंज में खड़ा कराया गया है।
गाड़ी में मिले इसरार और पंकज यादव नामक व्यक्तियों से तीस हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। प्रसाद ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अवैध कटान व अवैध आरा मशीनों के संचालन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *