1678468748048 - पिकअप चालक को रास्ते में पीटा, केस दर्ज।

पिकअप चालक को रास्ते में पीटा, केस दर्ज।

तारुन-अयोध्या

पिकअप चालक को रास्ते में पीटा, केस दर्ज।

1678468748048 - पिकअप चालक को रास्ते में पीटा, केस दर्ज।
तारुन_अयोध्या।

थाना कोतवाली क्षेत्र मे बीते सोमवार को पिकअप सवार चालक को ट्रैक्टर से ठोकर मारने समेत पिटाई के मामले में थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
पीड़ित कोतवाली बीकापुर उमरनी पिपरी गांव निवासी गंगादीन पुत्र झगरू ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि घर से पिकअप वाहन लेकर नहरी का पुरवा के लिए निकला था। आरोप है रास्ते में सतना गांव के पास ही पहुंचा था कि तारुन थाना क्षेत्र उक्त गांव निवासी आदित्य प्रकाश मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने अपने ट्रैक्टर से पिकअप में जोरदार ठोकर मारा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोपी ने गाली गलौज देते हुए पिटाई भी किया। जिसके चलते पीड़ित को कई जगह चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया 6 मार्च को पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504, 427, एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *