पारिवारिक विवाद में बीच बराव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर

रुदौली - अयोध्या

PicsArt 07 19 08.47.07 - पारिवारिक विवाद में बीच बराव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर

  • पारिवारिक विवाद में बीच बराव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला
  • हालात गंभीर, ट्रामा सेंटर रिफर
  • आरोपी ग्रिफ्तार

रुदौली,अयोध्या

  • कोतवाली रुदौली के कोलवा गाव में बीती रात पारिवारिक विवाद में हो रही मारपीट को बचाने पहुचे पड़ोसी युवक को चाकू मार दिया गया। गम्भीर रूप से घायल युवक को ट्रामाँ सेंटर में भर्ती कराया गया है। चाकू मारने वाले आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
  • जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 12 बजे कोतवाली रुदौली के कोलवा गाव के हरिश्चंद्र रावत और उनके पट्टीदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।गोहर सुन कर पहुचे पड़ोसी सूरजभान चौहान ने बीच बराव करना शुरू कर दिया।इस बीच बराव करने पहुचे सूरज भान को हरिश्चंद्र के पुत्र बुधराम ने पकड़ लिया और हरिशचंद्र ने सूरजभान को चाकू मार दिया।
  • सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल सूरजभान को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल सूरजभान को सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया की सूरज भान के भाई विजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।सूरजभान की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से ट्रामाँ सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *